कोलकाता, 7 जनवरी (आईएएनएस)| वर्ल्ड मास्टर स्नूकर और 9-बॉल पूल चैम्पियन धर्मेद्र लिली तीसरे कोलकाता ओपन नेशनल इनविटेशन चैम्पियनशिप के लीग दौर से बाहर हो गए हैं। यह चैम्पियनशिप बंगाल के रोइंग क्लब में खेली जा रही है।
पंकज अडवाणी, अदित्य मेहता, सौरव कोठारी, बृजेश दमानी, मनन चंद्रा, आलोक कुमार, फैजल खान, सिद्धार्थ पारीख, लक्ष्मण रावत, लकी वातनानी और कमल चावला नॉकआउट दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं।लिली अपने दोनों ग्रुप मैचों में लक्ष्मण रावत और कमल चावला के हाथों 1-4 के समान स्कोर से हारे।--आईएएनएस
|
Comments: