ब्रिस्बेन, 7 जनवरी (आईएएनएस)| चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उनका सामना फ्रांस की एलिज कोर्नेट से होगा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विश्व की छठी वरीयता प्राप्त पिल्सकोवा ने सेमीफाइनल में विश्व की 14वें नंबर की खिलाड़ी रूस की इलिना स्वितोलिना को शुक्रवार को महज 64 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4 से मात दी।स्वितोलिान ने क्वार्टर फाइनल में विश्व की सर्वोच्च महिला खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।कोर्नेट का सेमीफाइनल मुकाबला स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से था। मुगुरुजा ने सेमीफाइनल मैच के दौरान 28 मिनट का खेल होने के बाद हटने का फैसला किया, जिससे कोर्नेट को फाइनल में प्रवेश मिल गया।--आईएएनएस
|
Comments: