श्रीनगर, 7 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के बेटे तसदुक हुसैन शनिवार को आधिकारिक तौर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल हो गए। तसदुक हुसैन मुफ्ती ने इंडोर स्टेडियम में पीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा, "मैं राज्य में शांति एवं समृद्धि के लिए काम करता रहूंगा और यहां आम आदमी और वीवीआईपी एक साथ काम कर सकेंगे।"
ऐसा माना जा रहा है कि 'ओमकारा' और 'कमीने' जैसी फिल्मों में छायांकन कर चुके तसदुक को पार्टी मामलों में बहन की मदद के लिए पार्टी में शामिल किया गया है।उन्होंने डल झील के बिगड़ रहे पारिस्थितिकी और राज्य में घट रहे वन क्षेत्र पर भी चिंता जताई।--आईएएनएस
|
Comments: