नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| इंडियन डीजे जैडन 'डॉन्ट वाना नो' के आधिकारिक रीमिक्स के लिए अमेरिकन पॉप बैंड 'मैरून 5' के साथ जुड़े हैं। इसका गीत केंड्रिक लैमर ने दिया है।
डीजे जैडन नई दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्हें 'नेवर लेट यू गो' और 'यस्टरडे' के लिए जाना जाता है।डीजे जैडन ने कहा, "वर्ष 2017 मेरे लिए उत्साहित कर देने वाला है। मैं अपने स्कूल के दिनों से एडम लेविन का एक बड़ा प्रशंसक रहा हूं, इसलिए यह मेरे लिए अप्रत्याशित सफलता है।"उन्होंने कहा, "मैं अपना नया गीत 13 जनवरी से 'सिटी ऑफ द लोनली हार्ट' स्पीनीन रिकॉडस्ट पर जारी करूंगा। मैं इस साल शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय महोत्सवों में महत्वपूर्ण कलाकारों के साथ प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हूं।"डीपसाउंड एंटरटेंमेंट के सुधांशु तिवारी ने कहा कि 2017 में जैडन के वैश्विक लांच का प्रतीक होगा।--आईएएनएस
|
Comments: