लास एंजेलिस, 7 जनवरी (आईएएनएस)| रियलिटी टीवी स्टार केली जेनर ने कथित रूप से रैपर टेगा से शादी कर ली है। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कार्दशियन-जेनर बहनों में से सबसे छोटी केली ने छुट्टियों के दौरान बेहद निजी समारोह में टेगा से शादी कर ली है।
पत्रिका 'ए लाइफ एंड स्टाइल' के मुताबिक, जिसने इस 19 वर्षीय टीवी स्टार की तस्वीर सफेद गाउन में प्रकाशित की है, ने दावा किया है केली के त्योहारों की तरह सजाए गए घर में हुए एक छोटे से कार्यक्रम में इस जोड़े ने शादी रचा ली है।एक सूत्र ने बताया, "शादी के कार्यक्रम को तड़कभड़क से बिल्कुल दूर रखा गया था और इसमें केवल परिवारजन और निकट के मित्र शामिल हुए, क्योंकि यह जोड़ा समारोह को बेहद निजी रखना चाहता था।"इस शादी में जेनर की मां कृश भी मौजूद थीं, हालांकि शुरुआत में उन्होंने समारोह को रोकने की कोशिश की थी।हालांकि ना ही केली और ना ही टेगा ने इस शादी के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।--आईएएनएस
|
Comments: