तिरुवनंतपुरम, 7 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी को पत्र लिखकर केरल के विद्युत मंत्री एम.एम.मणि को पद से हटाने की मांग की। मणि हत्या के एक मामले में आरोपी हैं। माकपा पोलित ब्यूरो तथा केंद्रीय समिति की बैठकों को लेकर येचुरी बीते दो दिनों से केरल की राजधानी में हैं।
साल 1982 में युवा कांग्रेस के एक नेता की हत्या से संबंधित मामले से अपना नाम हटाने के लिए मणि ने एक याचिका दाखिल की थी, जिसे बीते साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अदालत ने खारिज कर दिया था।केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता चेन्निथला ने अपने पत्र में कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस.अच्युतानंदन ने भी मणि के मंत्री पद पर बरकरार रहने की नैतिकता को लेकर आपको एक पत्र लिखा था। लेकिन माकपा के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने कहा है कि यह मामला मणि के विधायक बनने से पहले दर्ज कराया गया था, इसीलिए उनके इस्तीफे की जरूरत नहीं है। लेकिन यह असंवैधानिक है।"उन्होंने कहा, "वह (मणि) मंत्रिमंडल में रहते हुए मुकदमे का सामना करने वाले शायद पहले मंत्री हैं। उन्हें मंत्री पद से हटाने के लिए आपको मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन को निर्देश देना चाहिए।"कांग्रेस नेता ने कहा कि प्राथमिकी से नाम हटाने को लेकर मणि की याचिका को केरल उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय दोनों ही खारिज कर चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: