मास्को, 7 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अपने विमानवाहक पोत एडमिरल कुजनेत्सोव को भूमध्यसागर से हटाने के साथ ही रूस ने सीरिया से अपने सशस्त्र बलों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है।
यह जानकारी रूसी सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रमुख वेलेरी जेरासिमोव ने दी।रूस और तुर्की ने छह सालों से सरकार और विपक्षी समूहों के बीच चल रहे लड़ाई को बंद कराया था। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम के चलते रूस ने सीरिया से अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया है।सीरियाई सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अली अब्दुल्ला अयूब ने कहा है कि रूसी सेना ने सीरियाई सरकार की नवीनतम जीत में अहम भूमिका निभाई है।--आईएएनएस
|
Comments: