गुरुग्राम, 7 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम में शनिवार को दो अज्ञात हमलावरों ने एक पूर्व सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बादशाहपुर कस्बा स्थित अपने घर के बाहर टहलते वक्त पूर्व सैनिक सुभाष यादव (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यादव को पांच गोलियां मारी गईं और हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।"पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एक अन्य घटना पटेल नगर इलाके में घटी, जहां सेवानिवृत्त सेना अधिकारी जगदीश ने अपने बेटे मोरध्वज (32) को गोली मार दी। उसे चार गोलियां मारी गईं।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी अपने बेटे की कथित तौर पर शराब पीने की लत से परेशान था। घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।"गंभीर रूप से घायल मोरध्वज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: