चेन्नई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता नितिन ने आठ महीने के अंतराल के बाद निर्देशक हनु राघवपुडी निर्देशित तेलुगू रोमांटिक फिल्म 'लाई' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के शीर्षक 'लाई' (लव इज एंडलेस) का अर्थ है - 'प्यार अंतहीन है'।
नितिन ने ट्वीट कर कहा, "आखिरकर, आठ महीने के बाद लाइट्स, कैमरा और एक्शन। 14 रील्स प्रोडक्शन और निर्देशक हनु के लिए पहले दिन की शूटिंग। हमेशा की तरह बहुत ज्यादा नर्वस हूं। "इस फिल्म से अभिनेत्री मेघा आकाश अभिनय के मैदान में कदम रख रही हैं।फिल्म के पहले चरण की शूटिंग हैदराबाद में होगी, जिसके बाद टीम फरवरी में शूटिंग के लिए अमेरिका जाएगी।फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "हम अमेरिका में एक महीने से ज्यादा शूटिंग करेंगे। हम इस चरण में फिल्म की कम से कम 50 प्रतिशत शूटिंग पूरी होने की उम्मीद कर रहे हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: