लंदन, 6 जनवरी (आईएएनएस)| हल सिटी ने पुर्तगाल के मार्को सिल्वा को क्लब के नए कोच के रूप में नियुक्त किया है। सिल्वा इस सत्र के अंत तक हल सिटी क्लब के कोच रहेंगे। जोस मोरिन्हो के करीब माने-जाने वाले सिल्वा (39) हल सिटी में शामिल होने वाले तीसरे कोच हैं। इससे पहले स्टीव ब्रूस और माइक फेलन कोच पद का कार्यभार संभाल चुके हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हल सिटी के उप-प्रमुख एहाब अलाम ने कहा, "मार्को एक युवा कोच हैं और उन्होंने अपने ज्ञान तथ्रर फुटबाल कौशल से हमें काफी प्रभावित किया है।"अलाम ने कहा, "हमारा मानना है कि सिल्वा की कोच के पद पर नियुक्ति एक अच्छा और सही फैसला है और उनकी नियुक्ति के पीछे का लक्ष्य प्रीमियर लीग में क्लब के स्तर को बरकार रखना है।"--आईएएनएस
|
Comments: