लीसेस्टर, 6 जनवरी (आईएएनएस)| लीसेस्टर सिटी ने मिडफील्डर विलफ्रेड नदीदी के साथ 1.5 करोड़ पाउंड की धनराशि पर करार किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय नाइजीरियाई खिलाड़ी विलफ्रेड ने उनके 'वर्क परमिट' को हरी झंडी मिलने के बाद गुरुवार को लीसेस्टर क्लब में अपना स्थानांतरण पूरा कर पाए।
बेल्जियम क्लब गेंक से लीसेस्टर में शामिल हुए नाइजीरिया के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नदीदी ने नई टीम के साथ प्रशिक्षण भी लिया और वह शनिवार को एफए कप के तीसरे दौर में एवर्टन के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में प्रवेश कर सकते हैं।लीसेस्टर क्लब के कोच क्लॉडियो रानिएरी ने कहा, "वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनका भविष्य काफी उज्जवल है।"लीसेस्टर क्लब के टेलीविजन चैनल को दिए बयान में नदीदी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह इस क्लब में रहकर काफी कुछ सीख सकते हैं।नदीदी ने कहा, "मुझे इस क्लब में काफी कुछ हासिल करना है और अधिक से अधिक गोल करने हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: