ढाका, 6 जनवरी (आईएएनएस)| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशान कैफे हमले का मास्टरमाइंड नुरूल इस्लाम मरजान पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। बीडीन्यूज24 ने ढाका के मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तड़के लगभग तीन बजे ढाका के मोहम्मदपुर में हुई।
पुलिस ने बताया कि मरजान जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का सदस्थ था। इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी मारा गया है।गौरतलब है कि एक जुलाई 2016 को ढाका के गुलशान में होली आर्टिजन बेकरी में पांच बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर लोगों को बंधक बना लिया था। इस घटना में 29 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकतर विदेशी थे। मृतकों में भारत की 19 वर्षीया तारिषी जैन भी थी।--आईएएनएस
|
Comments: