श्रीनगर, 6 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायक शौकत गनाई के आवास पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमले का प्रयास किया, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने विफल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार रात को चित्रागाम गांव में गनाई के आवास को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
पुलिस ने कहा, "आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस हमले को नाकाम कर दिया, जिस वजह से बंदूकधारियों को पीछे हटना पड़ा।"जिस समय यह घटना हुई उस वक्त विधायक आवास में नहीं थे। वह जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में जारी राज्य विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा ले रहे थे।--आईएएनएस
|
Comments: