थिएटर-फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया, "पहले दिन को नैनिका रमोला निर्देशित-खामोश अदालत जारी है' नाटक का मंचन होगा। जबकि 17 जनवरी को आजाद थिएटर की प्रस्तुति 'गलत फहमी', तीसरे दिन 'उदय सांस्कृतिक संस्थान उन्नाव' की प्रस्तुति 'मिर्जा की बाइसिकल' और समापन पर कम्युनिकेशन सोसाइटी की प्रस्तुति 'प्रेम पीड़ा' का मंचन किया जाएगा।"
--आईएएनएस
|
Comments: