ब्रिस्बेन, 6 जनवरी (आईएएनएस)| कनाडा के मिलोस राओनिक ने पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को शुक्रवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. राओनिक ने नडाल को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी।
राओनिक ने इस जीत के साथ ही नडाल से एक सप्ताह पहले आबूधाबी में खेली गई मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है।सेमीफाइनल में राओनिक का सामना बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव से होगा जिन्होंने आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-3, 4-6, 6-3 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।नडाल ने पहला सेट अपने नाम किया, लेकिन दूसरे सेट में राओनिक ने नडाल को चौंकाते हुए जीत हासिल की।मैच तीसरे सेट में गया जहां कनाडाई खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए नडाल को मात दी।दूसरा सेमीफाइनल स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और जापान के केई निशिकोरी के बीच होगा।--आईएएनएस
|
Comments: