नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 6 जनवरी को बुवाई की गई रबी फसलों का कुल क्षेत्र 2016 के लिए 565.89 लाख हेक्टेयर की तुलना में 602.75 लाख हेक्टेयर है। 303.16 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 12.74 लाख हेक्टेयर में चावल, 152.63 लाख हेक्टेयर में दालों, 53.60 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज और 80.63 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुवाई/रोपाई की गई है।
-- आईएएनएस
|
Comments: