नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| जंतर मंतर पर देशभर से आये युवाओं ने निजी क्षेत्र की कथित मनमानियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। परमार्थम नाम के इस समूह ने शुक्रवार को जंतर मंतर पर प्राइवेट सेक्टर के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि एक लड़ाई की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि निजी क्षेत्र के लिए भी वेतन आयोग गठित किया जाए।
इन लोगों का कहना है कि नौकरी के नाम पर प्रॉइवेट सेक्टर में नौजवानों का खून चूसा जाता है। इनसे 18-18 घंटे की शिफ्ट में काम कराया जाता है, उसके बाद भी इन्हें न समय पर वेतन दिया जाता है और न ही समय पर कोई प्रमोशन या छुट्टी ही दी जाती है। इन लोगों ने केंद्र सरकार से इसी बजट सत्र में इनके लिए कड़े कानून लाने की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ज्ञापन भेजा।इस आंदोलन के लिए सामाजिक संस्था परमार्थम की अगुवाई में भारतीय युवा संघर्ष संगठन बनाया गया है।संस्था के जोगिन्दर राणा ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार प्राइवेट सेक्टर में वेतन आयोग लागू करवाने की मांग उठी है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि काम के घंटे सही तरह से लागू हों और उसके बाद ओवर टाइम का कानून सही तरह से पालन हो। साथ में वेतन में बढ़ोतरी हो।उन्होंने मांग की कि किसानों के लिए एक नई नीति बनाई जाए, नया आयोग बनाया जाए जिससे किसानों की आत्महत्या रुक सके।--आईएएनएस
|
Comments: