नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| जयपुर निन्जास ने शुक्रवार को के.डी. जाधव स्टेडियम में खेले गए प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण के मैच में दिल्ली सुल्तान को 4-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ जयपुर की टीम अंकतालिका में हरियाणा हैमर्स के साथ शीर्ष पर आ गई है। दोनों टीमों के दो मुकाबलों के बाद दो अंक हैं।
दिल्ली, लीग में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।इस मुकाबले का सबसे बड़ा मैच रियो ओलम्पिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक का था। दिल्ली की टीम से 58 किलोग्राम भारवर्ग का मुकाबला खेलने उतरी साक्षी ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और जयपुर की पूजा ढांडा को 16-0 से मात दी।साक्षी ने पहले राउंड में ही 8-0 की बढ़त ले ली थी। दूसरे राउंड में भी साक्षी अपनी विपक्षी पर हावी रहीं और मैच जीत कर लौटीं।लेकिन, साक्षी की जीत का टीम के लिए कोई मायने नहीं रहा क्योंकि तब तक टीम सात चक्र के मुकाबले में चार हार चुकी थी।जॉर्जिया के इलिजबार ओलिकाड्जे ने जयपुर को शानदार शुरुआत दी और पहले मुकाबले में 97 किलोग्राम भारवर्ग में हुए मैच में दिल्ली के सत्यव्रत कादियान को 8-0 से हराया।जैकब माकारशविली ने जयपुर की बढ़त को दोगुना कर दिया। उन्होंने प्रवीण राणा को 74 किलोग्राम भारवर्ग में मात दी। जैकब ने यह मुकाबला 10-7 से हराया। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखा गया। राणा अपने विपक्षी को अच्छी टक्कर दे रहे थे लेकिन अंतिम समय पर हुई चूक से जैकब को बढ़त मिल गई जिसे उन्होंने बनाए रखा और जीत हासिल की।जैनी फ्रानसन ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में एलिना स्टाडनिक को 5-0 से हराकर जयपुर की बढ़त को बढ़ा दिया।दिल्ली का खाता यूरोपियन चैम्पियन और दो बार ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली मारिया स्टाडनिक ने खोला। अजरबैजान की इस खिलाड़ी ने जयपुर की स्टार खिलाड़ी रितू फोगाट को 48 किलोग्राम भारवर्ग में मात दी।जयपुर के विनोद कुमार ओमप्रकाश ने दिल्ली के डेविड तलाशाड्जे को 70 किलोग्राम भारवर्ग में 2-0 से हराते हुए 4-1 से आगे कर दिया।इसके बाद साक्षी ने मुकाबला जीत दिल्ली को दूसरा अंक दिलाया। साक्षी की जीत से प्रभावित होकर दिल्ली के इर्डेनेबैट ने जयपुर के उत्कर्ष काले को 2-1 से मात दी और टीम के खाते में तीसरा अंक डाला।--आईएएनएस
|
Comments: