नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों और कार्यकारी अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन शनिवार को नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा किया जाएगा।
इस बैठक में विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों के बारे में हरियाणा, कर्नाटक, केरल राज्य वक्फ बोडरें और राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके बारे में सत्र के दौरान भी चर्चा की जाएगी।इन सभी मुद्दों सहित वक्फ संपत्तियों के कम्प्यूटरीकरण के लिए राज्य वक्फ बोर्डो को वित्तीय सहायता प्रदान करने से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, वक्फ बोर्डो को मजबूत बनाने और राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड द्वारा वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: