एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया, "गुरुवार रात इलाके में अपराध शाखा ने सूचना के आधार पर मामा लाइन चौराहे के पास पटरी पर झोला लिए खड़े मोहम्मद खालिद नामक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके थैले से 2000 हजार रुपये के 26 जाली नोट और 500 रुपये के 255 नोट यानी एक लाख 79500 रुपये बरामद किए गए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलीगंज सेक्टर 32 में एक मकान पर छापा मारा, जहां से बड़ी संख्या में अधबने नोट और उनके छापने के लिए प्रिंटर व दो लैपटॉप बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से रितु त्रिपाठी और विनीता पांडेय को पकड़ लिया। गोमती नगर की रहने वाली दोनों महिलाएं जाली नोट वितरण करने में काम करती थीं। पुलिस इन लोगों के अन्य साथियों का पता लगा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: