नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानी तथा विपक्ष द्वारा इसे लेकर दुष्प्रचार अभियान चलाने के बावजूद लोगों ने उत्साहपूर्वक नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया। शाह ने इस बात पर जोर दिया कि नोटबंदी के फैसले के माध्यम से भाजपा की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पार्टी को सभी पांच राज्यों में सत्ता दिलाएगी, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बारे में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि संसदीय समिति के सदस्यों ने नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले के लिए मोदी की तारीफ की।बैठक में अमित शाह के संबोधन के बारे में बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि नोटबंदी ने न केवल विपक्ष को बेनकाब कर दिया, बल्कि 'गरीबों' का मुद्दा भी उनसे छीन लिया।जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, "शाह ने सीमा पार जाकर सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने तथा नोटबंदी के फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये फैसले देशहित में और दीर्घकालिक सोच के तहत लिए गए न कि प्रसिद्धि पाने के खयाल से।"भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "परेशानियां सहने के बावजूद लोगों ने उत्साहपूर्वक नोटबंदी का समर्थन किया है। वस्तुत: 50 दिनों की परेशानी के दौरान भी लोगों ने भाजपा को वोट दिया।"--आईएएनएस
|
Comments: