नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को जन्म के बाद जुड़वां बच्चों में से एक के गायब होने को लेकर सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। आयोग ने मामले में 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। आयोग को मिली शिकायत के अनुसार, एक महिला ने 22 दिसंबर को सरकारी सफदरजंग अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन उसे सिर्फ एक शिशु ही दिया गया।
महिला ने कहा कि उसके अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में साफ तौर से 'दो जीवित भ्रूण' दिख रहे थे। चिकित्सक की एक पर्ची में भी साफ तौर से 'जुड़वां' गर्भावस्था की बात है।जब महिला ने चिकित्सक और नर्स से दूसरे बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि शायद दूसरा बच्चा 'कचरे के साथ फेंक दिया गया'।आयोग ने कहा, "शिकायत का विषय बेहद गंभीर है।"दिल्ली महिला आयोग ने घटना की तत्काल जांच शुरू की है और सफदरजंग अस्पताल को नोटिस जारी किया है। आयोग ने अस्पताल से प्रसव के दौरान उपस्थित रहे चिकित्सक, नर्सो, सहायकों सहित सभी कर्मचारियों के नाम मांगे हैं।आयोग ने दिल्ली पुलिस और अस्पताल अधिकारियों द्वारा मामले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ की कार्रवाई की एक रिपोर्ट भी मांगी है।आयोग के एक बयान में कहा गया, "सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली पुलिस को 48 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है।"--आईएएनएस
|
Comments: