अगरतला, 6 जनवरी (आईएएनएस)| त्रिपुरा के कुल मतदाताओं की संख्या में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अंतिम मतदाता सूचियों के प्रकाशन के बाद चुनाव विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये बातें कहीं। अधिकारी ने कहा कि अंतिम मतादाता सूचियों के अनुरूप राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2,505,906 है, जो पहले 2,443,438 थी। कुल मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 1,230,212 हैं।
18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले 41,907 नए मतदाता सूचीबद्ध किए गए हैं जिनमें महिलाओं की संख्या 17,679 है।चार महीने के एक विशेष पुनरीक्षण के बाद गुरुवार को नई मतदाता सूची प्रकाशित हुई। यह मतदाताओं के लिंग अनुपात में वृद्धि को दर्शाती है। राज्य में प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 964 है, जबकि राष्ट्रीय औसत प्रति 1000 पुरु ष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 933 है।अधिकारी ने कहा, "हालांकि मेरे पास तैयार आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, फिर भी चार पूर्वोत्तर राज्यों-मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में अन्य भारतीय राज्यों की तुलना में लिंग अनुपात काफी उंचा है।"साल 2012 और 2014 में त्रिपुरा की मतदाता सूची में मतदाताओं के लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की संख्या क्रमश: 958 और 962 थी।--आईएएनएस
|
Comments: