श्योपुर, 6 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने से तनाव फैला गया। भारी पुलिस बल की तैनात कर दी गई है, वहीं प्रतिमा को खंडित करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया और प्रतिमा की मरम्मत कराई जा रही है। पुलिस के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र के प्रेमसर पंचायत के गांधीनगर गांव के पार्क में स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को लोगों से शुक्रवार की सुबह खंडित देखा, उस प्रतिमा का एक कान टूटा हुआ था। इससे गांव के एक वर्ग के लोग भड़क उठे। तनाव बढ़ने पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे पूरा गांव ही छावनी में बदल गया।
पुलिस अधीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने आईएएनएस को बताया कि कुछ युवकों द्वारा पत्थर उछाले जाने से प्रतिमा का कान टूटा है, इस मामले में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रतिमा की मरम्मत कराई जा रही है। हालात काबू में हैं।गांव के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों ही अंबेडकर पार्क में प्रतिमा स्थापित की गई थी, गुरुवार रात बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए चार युवकों ने मूर्ति में तोड़फोड़ की।--आईएएनएस
|
Comments: