मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 119.01 अंकों की गिरावट के साथ 26,759.23 पर और निफ्टी 30.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,243.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.45 अंकों की मजबूती के साथ 26,929.69 पर खुला और 119.01 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 26,759.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,009.61 के ऊपरी और 26,733.33 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (1.40 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.23 फीसदी), एचडीएफडी बैंक (0.82 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.78 फीसदी) और एचडीएफसी (0.46 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (2.50 फीसदी), टीसीएस (2.18 फीसदी), विप्रो (2.18 फीसदी), आईटीसी (1.56 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.07 फीसदी)।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.05 अंकों की तेजी के साथ 8,281.85 पर खुला और 30.00 अंकों या 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 8,243.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,306.85 के ऊपरी और 8,233.25 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 33.91 अंकों की गिरावट के साथ 12,321.72 पर और स्मॉलकैप 53.14 अंकों की गिरावट के साथ 12,440.33 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों- बैंकिंग (0.86 फीसदी), वित्त (0.59 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.25 फीसदी) में तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (2.54 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.16 फीसदी), रियल्टी (0.97 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.81 फीसदी) और औद्योगिकी (0.49 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,161 शेयरों में तेजी और 1,576 में गिरावट रही, जबकि 156 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।--आईएएनएस
|
Comments: