नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| 'द लंचबॉक्स' के निर्देशक रितेश बत्रा ने बताया कि 'अवर सोल्स एट नाइट्स' में अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड और जेन फोंडा के निर्देशन का अनुभव अद्भुत रहा। 'द लंचबॉक्स' के लिए सराहे जा चुके बत्रा ने 'अवर सोल्स एट नाइट्स' में रॉबर्ट रेडफोर्ड और जेन फोंडा के निर्देशन के लिए लिया गया था। फिल्म फिनोला ड्वेर रेडफोर्ड और एरीन सिम्स द्वारा सह-निर्मित है। यह केंट हारुफ के उपन्यास का रूपांतरण है।
हॉलीवुड कलाकारों के साथ काम के बारे में बत्रा ने कहा कि उनके साथ काम करने के अनुभव को शब्दों में बयां करना अनुचित होगा।बत्रा ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, "यह फिल्म रेडफोर्ड और फोंडा के साथ थी और नेटफिल्क्स कंपनी फिल्म की निर्माता है। उनके साथ काम करने का अनुभव अद्भुत रहा। वे दिग्गज हैं और उनके साथ शूटिग शानदार रही। यह कितनी बेहतरीन इसके बारे में बताया नहीं जा सकता।"रितेश बत्रा कान, ज्यूरिख, लंदन और टोरंटो जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में सराहे जा चुके हैं।वह फिलहाल जूलियन बांर्स के उपन्यास 'द सेंस ऑफ एन एंडिंग' पर आधारित ब्रिटिश फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। यह भारत में पीवीआर पिक्च र्स द्वारा जारी की जाएगी।फिल्म के बारे में बत्रा ने कहा, "मैं खुश हूं कि ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और मैं फिल्म रिलीज करने के लिए उत्साहित हूं। यह फिल्म मार्च में अमेरिका में रिलीज होगी और इसी दिन यह भारत में रिलीज होगी।"--आईएएनएस
|
Comments: