शेनझेन, 6 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी योहान्ना कोंटा को चीन में जारी शेनझेन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन की स्टार खिलाड़ी कोंटा को विश्व की 52वीं वरीयता प्राप्त कैटरीना सिनियाकोवा के हाथों हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।
चेक गणराज्य की 20 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी कैटरीना ने कोंटा को 1-6, 6-4, 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।मैच के बाद कोंटा ने कहा, "मैं सत्र के पहले सप्ताह में चार शानदार मुकाबले खेलकर काफी खुश हूं। मैं इतने समय तक कोर्ट में बने रहने के लिए स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।"कोंटा ने पहला सेट 6-1 से जीत लिया था, लेकिन कैटरीना ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे सेट में 6-4, 6-4 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।कैटरीना की प्रशंसा करते हुए कोंटा ने कहा, "उन्होंने निश्चित तौर पर धीमी शुरुआत की थी, मेरी शुरुआत अच्छी रही थी। लेकिन, सारा श्रेय उनको जाता है। उन्होंने अगले दो सेटों में अपने प्रदर्शन में बेहतरीन सुधार किया।"टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को कैटरीना और अमेरिका की एलिसन रिस्के के बीच खेला जाएगा। रिस्के ने इटली की कमालिया जियोर्जी को 6-3, 6-3 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।--आईएएनएस
|
Comments: