लॉस एंजेलिस, 6 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता लियोनाडरे डिकैप्रियो गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स की मेजबानी करेंगे।
यह कार्यक्रम रविवार को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आयोजित होगा।वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 42 वर्षीय अभिनेता उन सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो कार्यक्रम के प्रस्तोता होंगे।हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने ट्विटर के माध्यम से डिकैप्रियो और क्रिस्टन विग की भागीदारी की घोषणा की।गोल्डन ग्लोब्स ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया। हम पुष्टि कर सकते हैं कि लियोनाडरे डिकैप्रियो और क्रिस्टन विग 8 जनवरी को 74वें गोल्डन ग्लोब्स के प्रस्तोता होंगे।गोल्डन ग्लोब्स जिमी किमेल, सिलवेस्टर स्टैलोन की बेटियां सोफिया (20) सिस्टिन (18) और स्कारलेट (14) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है।--आईएएनएस
|
Comments: