मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'रंगून' का ट्रेलर शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह तीन किरदारों के बीच प्रेम परवान चढ़ता है और यह किस तरह एक युद्ध में तबदील होता है। विशाल भारद्वाज की ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म के तीन मिनट के ट्रेलर में ब्रिटिश भारत की झलक देखने को मिलती है, जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन चरम पर है।
आजादी की इस लड़ाई के बीच अभिनेत्री, फिल्मकार और एक जवान के बीच की प्रेम की कहानी को दिखाया गया है।इसमें कंगना जूलिया की भूमिका में हैं और सैफ एक फिल्मकार हैं, जबकि शाहिद नवाब मलिक नाम के सैनिक की भूमिका में हैं, जो ट्रेन यात्रा के दौरान जुलिया से प्यार करने लगते हैं।'रंगून' की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के समय के आसपास 1940 की पृष्ठभूमि पर बनी है।फिल्म में अंतरंग दृश्य भी दिखाए जाने की चर्चा है क्योंकि ट्रेलर में कंगना, शाहिद को 'किस' करते दिखाई दे रही हैं। वहीं सैफ के साथ भी उनके कुछ इस तरह के दृश्य हैं।साजिद नाडियाडवाला और भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'रंगून' 24 फरवरी को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: