तुपिजा (बोलीविया), 6 जनवरी (आईएएनएस)| डकार रैली की मोटरसाइकिल श्रेणी के मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के टोबी प्राइस को चोटिल होने के कारण इस साल प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा है। उन्हें डकार रैली में गुरुवार को मोटरसाइकिल श्रेणी के चौथे चरण में प्रतिस्पर्धा के दौरान चोट लगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, केटीएम के चालक प्राइस चौथे चरण में 521 किलोमीटर के स्तर को पार करने के तहत 371 किलोमीटर के रास्ते को पार करने के बाद अपने वाहन से गिर गए। इस रेस की शुरुआत अर्जेटीना के सान साल्वाडोर डे जुजुये से हुई थी।डकार रैली-2017 के आयोजकों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा विजेता प्राइस के बाएं पैर के घुटने के ऊपरी हिस्से में फ्रैक्चर हुआ है और वह रेस से बाहर हो गए हैं।आस्ट्रेलिया के प्राइस ने मोटरसाइकिल श्रेणी के दूसरे चरण में जीत हासिल की थी, लेकिन गुरुवार को चौथे चरण की शुरुआत के बाद वह जोआन बारेडा से 16:19 से पीछे चल रहे थे।इसके अलावा, टोयोटा के चालक और कतर के नासेर अल अतियाह अपनी कार के क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार को डकार रैली से बाहर हो गए।--आईएएनएस
|
Comments: