बांदा, 6 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के बांदा जिले में चार सीटों में अबकी बार विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव से एक लाख से ज्यादा नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। अब यहां मतदाताओं की संख्या 12 लाख 73 हजार 385 हो गई है।
बांदा जिले में तिंदवारी, बबेरू, नरैनी और बांदा सदर चार सीटें हैं। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 60 हजार 627 थी, अबकी बार एक लाख 12 हजार 758 मतदाताओं की बढोत्तरी के साथ यह संख्या बढ़ कर 12 लाख 73 हजार 385 हो गई है, जिनमें 7 लाख एक हजार 984 पुरुष और 5 लाख 71 हजार 346 महिला मतदाता हैं।जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम नारायण ने शुक्रवार को बताया कि 'तिंदवारी में 26,975, बबेरू में 23,783, नरैनी में 39,940 और बांदा सदर सीट में 22,060 नए मतदाताअें के नाम दर्ज किए गए हैं, इस प्रकार जिले में कुल एक लाख 12 हजार 758 नए मतदाता बढ़े हैं।'इन्होंने बताया कि 'तिंदवारी सीट में 1,70,576 पुरुष और 1,37,533 महिला (कुल-3,08,911), बबेरू में 1,80,701 पुरुष और 1,46,456 महिला (कुल-3,27,176), नरैनी में 1,83,806 पुरुष और 1,51,033 महिला (कुल-3,35,149)और बांदा सदर सीट में 1,66,901 पुरुष व 1,36,024 महिला (कुल-3,02,942) मतदाता हैं।'सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 830 मतदान केंद्र और 1294 बूथ निर्धारित किए गए हैं।यहां यह बता दें कि बांदा जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान है, यहां की नरैनी सीट से बसपा विधायक गयाचरण दिनकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और जिले के ही वाशिंदे नसीमुद्दीन सिद्दीकी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं।--आईएएनएस
|
Comments: