मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह आगामी फिल्म 'मंटो' में दिग्गज कलाकार ओम पुरी के साथ काम करने वाले थे, लेकिन उनके असामयिक निधन ने उन्हें सकते में डाल दिया है। अभिनेत्री व फिल्मकार नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में नवाजुद्दीन पाकिस्तान के लघु कथाकार सहादत हसन मंटो के जीवन को रूपहले पर्दे पर जीवंत करेंगे।
ओम पुरी को प्रेरणा और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक करार देते हुए नवाजुद्दीन ने ट्विटर के जरिये उनके निधन पर शोक जताया।नवाजुद्दीन लिखा, "वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक और मेरी व कई अन्य लोगों की प्रेरणा थे। मैं उनके साथ 'मंटो' में काम करने वाला था। लेकिन उनके निधन की खबर से सदमे में हूं।"पद्मश्री से सम्मानित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओम पुरी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे।उन्होंने भारतीय फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन व थियेटर में भी अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी। साथ ही उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका की फिल्मों में भी काम किया।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रह चुके ओम पुरी 'मिर्च मसाला', 'जाने भी दो यारो', 'चाची 420', 'हेरा फेरी', 'मालामाल विकली' जैसी कई व्यावसायिक फिल्मों का भी हिस्सा रहे।ओम पुरी के अंतर्राष्ट्रीय अभिनय करियर की शुरुआत रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' से हुई। इसमें उन्होंने अतिथि भूमिका निभाई थी।--आईएएनएस
|
Comments: