बीजिंग, 6 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मध्य चीन के हेनान प्रांत में बुधवार को कोयला खान विस्फोट की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। शहर के सार्वजनिक विभाग के मुताबिक, इस हादसे में गुरुवार को पांच लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी जबकि सात लोग फंसे हुए थे। सात खनिकों के शव शुक्रवार सुबह छह बजे बाहर निकाले गए।
यह घटना बुधवार को शाम लगभग पांज बजे उस समय हुई, जब कामगार कोलीइरी में पाइप का विस्तार कर रहे थे जिसे गैस विस्फोट हो गया था।--आईएएनएस
|
Comments: