शिकागो, 6 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। जनरल मोटर्स ने 2016 में कुल 38.7 लाख वाहन बेचे हैं जिसमें 2015 के मुकाबले 71. फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर यह जानकारी दी।
जीएम के तहत कैडिलैक, बुइक और बाओजुन ब्रांड की 2016 में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। इस दौरान कैडिलैक ने कुल 116,406 वाहन बेचे, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी की वृद्धि हुई है। बुइक ने 11.8 लाख वाहन बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी अधिक है, जबकि बाओजुन ने 688,390 वाहन बेचे जो पिछले साल के मुकाबले 49 फीसदी अधिक है।शेवरले की बिक्री में लगातार दूसरे साल गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान कंपनी ने 525,273 शैवरले कार बेची। कंपनी ने शैवरले के मॉडल में बदलाव को गिरावट की वजह बताया है।--आईएएनएस
|
Comments: