रोम, 6 जनवरी (आईएएनएस)| एएस रोमा क्लब के डिफेंडर फेडरिको फाजियो का कहना है कि उनका क्लब इटली की सेरी-ए लीग का खिताब जीत सकता है। वर्तमान में लीग सूची में रोमा, जुवेंतस के बाद दूसरे स्थान पर है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फाजियो ने 'स्काई स्पोर्ट्स' के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि रोमा सेरी-ए लीग खिताब जीत सकता है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्लब अंक न गंवाए।वर्ष 2008 ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली अर्जेटीना टीम में फाजियो भी शामिल थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि रोमा, जुवेंतस को पछाड़ने के लिए दूसरों के मैदान पर जीत हासिल कर अपने अवसर बढ़ा सकता है। रोमा का सामना सेरी-ए लीग में रविवार को जेनोआ से होगा।फाजियो इस तथ्य की तरफ इशारा कर रहे थे कि रोमा ने इस सत्र में अपने घरेलू मैदान से बाहर जाकर खेले गए नौ मैच में से महज तीन में जीत हासिल की है।पिछले साल ग्रीष्मकालीन सत्र में रोमा क्लब से जुड़ने वाले डिफेंडर फाजियो 11 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे है। इसके लिए फाजियो ने क्लब के कोच लुसियानो स्पालेट्टी का शुक्रिया अदा किया।--आईएएनएस
|
Comments: