चेन्नइ्र, 6 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री तमन्ना भाटिया तेलुगू हिट 'पल्लीचूपुलु' के तमिल रीमेक में नजर आएंगी। हालांकि रीमेक का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए फिल्म के निर्देशक सेंथिल वीरासामी ने आईएएनएस से कहा, "हां, हमने तमन्ना का नाम तय कर लिया है। हम अन्य कलाकारों के भी नाम तय करने की प्रक्रिया में हैं।"
फिल्म का निर्माण गौतम वासुदेव मेनन करेंगे। इसकी शूटिंग साल के आखिर से शुरू होने वाली है।'पल्लीचूपुलु' साल 2016 की सफल तेलुगु फिल्म है, जिसकी समीक्षकों ने भी सराहना की है। इसका निर्देशन थारून भास्कर दस्यम ने किया था। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी।--आईएनएस
|
Comments: