लंदन, 6 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब एवर्टन ने चार्लटन के स्ट्राइकर एडेमोला लुकमैन के साथ करार की घोषणा की है। एडेमोला के साथ क्लब का यह करार 1.1 करोड़ पाउंड (1.36 करोड़ डॉलर) में अगले चार सत्रों के लिए हुआ है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 19 वर्षीय एडेमोला ने इस सत्र में लीग वन में क्लब के लिए 25 मुकाबलों में सात गोल दागे।क्लब की वेबसाइट पर जारी अपने एक बयान में एडेमोला ने कहा, "एवर्टन का खिलाड़ी बनकर में काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। इस क्लब का इतिहास काफी बड़ा रहा है और मैं नए कोच के नेतृत्व में खेलने का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को विकसित किया है।"एडेमोला ने कहा, "मैं प्रीमियर लीग में खेलने के लिए बेकरार हूं। पिछले सत्र में चैम्पियनशिप का अनुभव अच्छा था। मैं अब तैयार हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: