मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| वेब श्रृंखला 'मेड इन इंडिया' में प्रियंका के किरदार से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का कहना है कि वह पहले की तुलना में अधिक चुलबुली हो गई हैं। 'मेड इन इंडिया' एक कॉमेडी वेब श्रृंखला है, जिसकी कहानी प्रियंका नाम की एक घरेलू सहायिका के इर्द-गिर्द घूमती है। वह दुबई से लौटी है, जो सोशल मीडिया की दीवानी और तकनीक प्रेमी है। वह रोजमर्रे की जिंदगी और घरेलू समस्याओं का ओनाखा समाधान निकालती है।
वर्तमान में शो का दूसरा सत्र चल रहा है और यह वेब टॉकीज पर 20 फरवरी तक प्रसारित होगा। वेब टॉकीज वीडियो मनोरंजन चैनल है।यह पूछे जाने पर कि क्या इस किरदार ने उनके निजी जीवन में कुछ बदलाव लाया है, फ्लोरा ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि अब मैं 'मेड इन इंडिया' की प्रियंका की तरह अधिक चुलबुली बन गई हूं। इससे पहले मैं चुपचाप रहती थी, लेकिन अब मैं काफी चुलबुली हो गई हूं, जो काफी मजेदार है।"मॉडलिंग से फिल्मों में आईं फ्लोरा ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। इसमें मुख्य तौर पर तेलुगू फिल्म है।वह 'लक्ष्मी', 'एमएसजी : द मैसेंजर', 'धनक' और 'गुड्डु की गन' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।फ्लेरा कॉमेडी को अधिक मजेदार मानती हैं।--आईएएनएस
|
Comments: