कोलकाता, 6 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार सृजित मुखर्जी ने शुक्रवार को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के निधन पर शोक जताया। ओम पुरी का मुंबई स्थित आवास पर शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके एक पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी।
सृजित ने ट्वीट किया, "हिंदी सिनेमा का एक दिग्गज कलाकार चला गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा बंगाली फिल्म अभिनेता प्रोसेनजीत ने भी उनके निधन पर शोक जताया।प्रोसेनजीत ने ट्वीट किया, "विश्वास नहीं हो रहा कि ओम पुरी जी अब हमारे बीच नहीं हैं। जीवन का कोई भरोसा नहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"--आईएएनएस
|
Comments: