भोपाल, 6 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार की देर शाम एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बानमोर थाने के प्रभारी बादाम सिंह यादव ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि गुरुवार की देर शाम मुरैना से मोटरसाइकिल से चरण सिंह, चंद्रपाल व जीतेंद्र ग्वालियर जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।
यादव के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।--आईएएनएस
|
Comments: