लॉस एंजेलिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)| रैपर केनी वेस्ट अपने परिधान व फुटवेयर ब्रांड यीजी के नए संग्रह पर काम कर रहे हैं। एक सूत्र ने वेबसाइट 'पेजसिक्स डॉट कॉम' को बताया "वह अपने कार्यक्रमों में कम व्यस्त होने की कोशिश कर रहे हैं और थोड़ा ज्यादा आराम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कम बैठकों में शामिल होना तय किया है। उनका कहना है कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।"
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद केनी स्टूडियो जाने लगे हैं। अनिद्रा व बैचेनी महसूस करने के बाद नवम्बर में वह लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।सूत्र ने बताया कि वह अब भी ज्यादा काम कर रहे हैं और लोगों को उनकी सेहत की चिंता हैं। वैसे कान्ये कम से कम बैठकों में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।सूत्र ने कहा, "वह यीजी 'सीजन -5' लाइन पर काम कर रहे हैं, लेकिन वह एक और फैशन लाइन भी पेश करने जा रहे हैं।"हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फरवरी में आयोजित होने वाले न्यूयॉर्क फैशन वीक में केनी यीजी संग्रह को पेश करेंगे या नहीं।--आईएएनएस
|
Comments: