लंदन, 5 जनवरी (आईएएनएस)| डेले अली की ओर से किए गए दो गोल की बदौलत टोटेनहम हॉटस्पर क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 20वें दौर में बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में चेल्सी को 2-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही टोटेनहम क्लब ने चेल्सी की लगातार जीत के सिलसिले को भी रोक दिया।
मुकाबले के पहले हाफ में अली ने 41वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत चेल्सी का खाता खोला।इसके बाद दूसरे हाफ में भी अली (54वें मिनट) ने गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।इस हार के बावजूद हालांकि, चेल्सी लीग सूची में शीर्ष पर है, लेकिन उसके और सूची में दूसरे स्थान पर काबिज लीवरपूल के बीच केवल पांच अंकों का अंतर रह गया है।उल्लेखनीय है कि चेल्सी ने इस सत्र में लगातार 13 मुकाबले जीते थे, लेकिन इस हार ने उसके विजयी रथ को रोक दिया।--आईएएनएस
|
Comments: