लॉस एंजेलिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री जनवरी जोन्स का कहना है कि उन्हें किसी साथी की जरूरत महसूस नहीं होती और न ही उनके बेटे जेंडर को पिता की जरूरत महसूस होती है।
वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, अभिनेत्री ने पत्रिका 'रेड' से सिंगल पैरेंटिंग के बारे में बात की।अभिनेत्री ने कहा, "जेंडर का पड़ोस में और मेरे पिता के साथ काफी अच्छा समय बीत जाता है। एक पुरुष के आसपास एक मजबूत महिला का होना अच्छा है, जो उसे महिलाओं का सम्मान करना सिखाए।"उन्होंने कहा, "उसके आसपास कोई पुरुष नहीं है, जो उसे कहे कि 'रोओ मत' या 'तुम लड़कियों की तरह नखरे करते हो। ज्यादातर पिता अनजाने में ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं।"'जोन्स ने कहा, "मुझे किसी साथी की कमी महसूस नहीं होती।"हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह इसे हमेशा के लिए नहीं नकार रहीं।उन्होंने कहा, "क्या मुझे किसी साथी की जरूरत है? शायद। लेकिन मैं दुखी और अकेलापन महसूस नहीं करती। अगर कोई हो तो, ऐसा होना चाहिए जो मेरी खुशियां बढ़ाए, मेरी खुशियां छीन न ले।"--आईएएनएस
|
Comments: