मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| 'देखा एक ख्वाब', 'शशश..फिर कोई है' और 'सरस्वतीचंद्र' जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आशीष कपूर टेलीविजन शो 'वारिस' में जय नाम के ठग की भूमिका में दिखाई देंगे। आशीष की भूमिका वर्ष 2011 की फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' के अभिनेता रणवीर सिंह की भूमिका से प्रेरित है।
आशीष ने कहा, "मैं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उत्साहित हूं। धारावाहिक के चल रहे ट्रैक में मेरी भूमिका जोड़ी जाएगी।"उन्होंने कहा, "मेरी भूमिका नया ट्विस्ट लाएगी। मैंने हाल ही में कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और यह अब तक का बेहतरीन अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे काम की सराहना करेंगे।"'वारिस' का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है।--आईएएनएस
|
Comments: