न्यूयॉर्क, 5 जनवरी (आईएएनएस)| फेडरल रिजर्व मिनट्स जारी होने के दौरान अमेरिकी डॉलर में बुधवार को अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही। न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में डॉलर के मुकाबले यूरोजोन 1.0410 डॉलर से बढ़कर 1.0463 डॉलर हो गया। ब्रिटेन का पाउंड 1.2235 डॉलर से बढ़कर 1.2309 डॉलर हो गया।
आस्ट्रेलियन डॉलर भी 0.7222 डॉलर के स्तर से बढ़कर 0.7264 डॉलर हो गया।फेडरल रिजर्व की दिसंबर बैठक के मिनट्स में अर्थव्यवस्था में जोखिम बढ़ गया है। आगामी वर्षो में ब्याज दरों में बढ़ोतरी उचित रहेगी।गौरतलब है कि फेडरल ने दिसंबर में एक दशक में दूसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।--आईएएनएस
|
Comments: