संयुक्त राष्ट्र, 5 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा, "यह एक तरह की परिचयात्मक बातचीत थी और इस दौरान दोनों के बीच अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संबंधों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।"
हक ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, "गुटेरेस ने कहा कि वह ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर आश्वस्त हैं।"पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री गुटेरेस ने एक जनवरी 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव की कमान संभाली थी।ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने जा रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: