नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर भारत में घने कोहरे के बीच 70 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि सात को रद्द कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय से 26 घंटे देरी से, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ और भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 23 घंटे और वैशाली एक्सप्रेस 25 देरी से चल रही है।अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 22 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।वहीं, दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मंडुआडिह सुपरफास्ट एक्सप्रेस हबीबगंज शताब्दी और लखनऊ स्वर्ण शताब्दी को रद्द कर दिया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: