कोलंबो, 5 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने वनों, आद्र्रभूमि और वन्यजीवों की रक्षा के लिए कई प्रस्तावों को लागू करने की अनुमति दे दी है। इनसे विभिन्न तरह की अवैध गतिविधियों से होने वाले जोखिमों से जानवरों को होने वाली हानि कम होगी।
मंत्रिमंडल प्रवक्ता रजीता सेनारत्ने ने कहा कि सतत विकास एवं वन्यजीव मंत्री जैमिनी जयाविक्रमा परेरा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के बाद मंत्रिमंडल ने कुछ चुनिंदा वनों को राष्ट्रीय पार्क और अभ्यारण्य तथा समुद्री क्षेत्रों एवं कोरल रीफ को समुद्री अभ्यारण्य घोषित करने को मंजूरी दे दी।देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे ने पिछले साल कहा था कि सरकार राष्ट्रीय उद्यान पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है।--आईएएनएस
|
Comments: