अहमदाबाद, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के युवा और अभिनव निर्माता शुक्रवार को यहां शुरू हो रहे तीन दिवसीय मेकर फेस्ट में सामाजिक असर पैदा करने की क्षमता वाले आविष्कारों और रचनात्मकताओं को प्रदर्शित करेंगे जिसके जरिए उन्हें शीर्ष सम्मान पाने और सिलिकॉन वैली की यात्रा करने का अवसर मिल सकेगा। आविष्कारक, कलाकार, डिजाइनर और यहां तक शौकिया रचनाकार भी 'मेकर फेयर' के भारतीय संस्करण में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हंै। 'मेकर फेयर' को 2006 में कैलिफोर्निया में शुरू किया गया था और अब पूरे अमेरिका, यूरोप, जापान और अफ्रीका में इसकी शाखाएं शुरू हो चुकी हैं।
यह आयोजन अमेरिका स्थित ऐंजल इन्वेस्टर, सीरियल इन्वेस्टर, उद्यमी और आईटी स्टार्टअप की समर्थक पूंजीपति और समाजसेवी आशा जडेजा मोटवानी की पहल से हो रहा है, जिनका उद्देश्य भारत में निर्माता की भावना को बढ़ावा देना है।150 निर्माता और 25 स्टार्टअप मेकर फेस्ट के इस चौथे संस्करण में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। इस आयोजन में 45 तकनीकी और गैर- तकनीकी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी और 15 प्रेरणादायक वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। इसके तहत विज्ञान, इंजीनियरिंग, कला, प्रदर्शन और शिल्प सहित विभिन्न क्षेत्रों में नवीनता और प्रयोगों को पेश किया जाएगा।आशा ने कहा, "मेरा दृष्टिकोण भारत में जमीनी स्तर पर नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। भारत में मेकर फेस्ट आयोजित करने और मेजबानी करने का मेरा उद्देश्य डिजाइन में मदद करना और विभिन्न रास्तों का सृजन करने में मदद करना है जिससे छात्रों को सीखने और युवा लोगों को आजीविका कमाने का अवसर प्राप्त हो सके और आम लोग अच्छा जीवन व्यतीत करने के बारे में पुनर्विचार कर सकें।"अहमदाबाद में जन्मी और कैलिफोर्निया में रहने वाली आशा मोटवानी जडेजा परिवार फाउंडेशन के माध्यम से इस महोत्सव का आयोजन कर रही हैं। आशा ने इस फाउंडेशन की स्थापना अपने दिवंगत पति राजीव मोटवानी की याद में किया है जो सिलिकॉन वैली में कई स्टार्टअप के सलाहकार थे और जिन्होंने गूगल के सह- संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के मेंटर के रूप में प्रसिद्धि हासिल की।इस महोत्सव में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले कुछ निमार्ताओं में 7 वर्षीय सारंग सुमेश शामिल हैं जो 2016 से ही स्टार मेकर हैं और इन्होंने अपनी काबलियत बार-बार साबित की है। बुजुर्गो और बच्चों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने वाले एक स्मार्ट सीट बेल्ट के साथ इस साल फिर ये सामने आए हंै। अन्य निर्माताओं में एक 15 वर्षीय किशोर शामिल हैं। उन्होंने एक ऐसा उत्पाद बनाया है जिसका उद्देश्य जीवन को आसान बनाना है। उसने इंटरनेट के लिए पोर्टेबल समाधान का भी विकास किया है।2014 में शुरू किए गए मेकर फेस्ट की मुख्य विशेषता थी - कल्पना करना, निर्माण करना और साझा करना।1000 स्टार्ट अप्स, जो नैसकॉम की पहल है, इसका नॉलेज पार्टनर है जबकि स्थायी पर्यावरण के लिए एक विश्वव्यापी आंदोलन- रिप्लेनिश इसका सहयोगी है। मोजिला इंडिया 'मित्र' के रूप में इस आयोजन में सहयोग कर रहा है।-- आईएएनएस
|
Comments: