नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| केन्या और रवांडा के राष्ट्रपति अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं। गुरुवार को एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी गई है। पूर्वी अफ्रीका के दोनों देशों के नेता अगले सप्ताह गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले वाइब्रैंट गुजरात समिट में भी हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे 9-12 जनवरी के बीच भारत के कार्यकारी दौरे पर होंगे।पॉल कागामे इस दौरान नौ जनवरी को गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।कागामे के साथ एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जो रवांडा पर राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेगा।मंत्रालय के वक्तव्य में आगे कहा गया है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा 10-12 जनवरी के बीच भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं।"वक्तव्य के अनुसार, "केन्या के राष्ट्रपति के इस दौरान भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलने की उम्मीद है। उप-राष्ट्रपति, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी केन्याटा से मुलाकात कर सकते हैं।"केन्याटा के साथ उनके मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में 12 जनवरी को एक व्यापार सम्मेलन में हिस्सा ले सकता है।--आईएएनएस
|
Comments: